उत्तरकाशी-विद्यालय ने आन लाइन शिक्षण करवाया नहीं ,स्कूल खुलते ही छात्र/छात्राओं को फीस के लिए प्रताड़ित कर रहे है शिक्षक ,अभिभावकों ने मुख्य शिक्षाधिकारी को सौंपा शिकायती पत्र - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Thursday, February 11, 2021

उत्तरकाशी-विद्यालय ने आन लाइन शिक्षण करवाया नहीं ,स्कूल खुलते ही छात्र/छात्राओं को फीस के लिए प्रताड़ित कर रहे है शिक्षक ,अभिभावकों ने मुख्य शिक्षाधिकारी को सौंपा शिकायती पत्र

 उत्तरकाशी-विद्यालय ने आन लाइन शिक्षण करवाया नहीं ,स्कूल खुलते ही छात्र/छात्राओं को फीस के लिए प्रताड़ित कर रहे है शिक्षक ,अभिभावकों ने मुख्य शिक्षाधिकारी को सौंपा शिकायती पत्र  


उत्तरकाशी।।।लॉक डाउन के कारण पूरे देश सहित उत्तराखंड में भी 11 माह तक स्कूल बंद रहे और अब उत्तराखंड शासन द्वारा   8 फरवरी से सभी स्कूलो  की कक्षा-6 से 12 की क्लासों को खोल दिया है  लेकिन जैसे ही 8 फरवरी को स्कूल खुले तो आद्य शंकराचार्य शिक्षण संस्थान एन आई एम रोड बाजोरिया के द्वारा स्कूल में पढ़ने वाले छात्र /छात्रों को फीस जमा करने के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है ऐसा स्कूल में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के अभिभावकों ने कहां है अभिभावकों ने  स्कूल के शिक्षकों पर यह भी आरोप लगाया की स्कूल के शिक्षक बच्चों को जबरन फीस जमा करने के लिए प्रताड़ित कर रहे हैं यहां तक की बच्चों को परीक्षा में बैठने के लिए भी मना किया जा रहा है। 



वहीं अभिभावकों का कहना है कि कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण सभी स्कूल 11 माह तक बंद रहे अधिकांश स्कूलों ने ऑनलाइन के माध्यम से शिक्षण करवाया लेकिन  आद्य शिक्षण संस्थान बाजोरिया एन आई एम रोड उत्तरकाशी में बच्चों को ऑनलाइन शिक्षण भी नहीं दिया गया फिर भी स्कूल के शिक्षक बच्चों को जबरन फीस जमा करने के लिए परेशान कर रहे हैं इतना ही नहीं अभिभावकों ने कहा की इससे बच्चों के मानसिक स्तर पर काफी प्रभाव पड़ रहा है जिससे बच्चे परेशान हो रखे हैं  वहीं अभिभावकों का कहना है की लॉकडाउन के कारण सभी लोगों की आजीविका पर बुरा  प्रभाव पड़ा है जिससे अभी तक भी लोग नहीं उबर पाए हैं ।


आद्य शंकराचार्य शिक्षण संस्थान बाजोरिया के छात्रों को जबरन फीस के लिए प्रताड़ित करने के मामले पर आज अभिभावक  मुख्य शिक्षा अधिकारी से मिले और एक शिकायती पत्र मुख्य शिक्षा अधिकारी को सौंपा सभी अभिभावकों ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को कहा कि उक्त विद्यालय ने लॉक डाउन के समय आन लाइन शिक्षण नही  करवाया ।इसलिए जब कोई शिक्षण कार्य हुआ ही नहीं तो हम सभी अभिभावक फीस देने में असमर्थ है और इस मामले पर तत्काल कार्यवाही की जाए।इससे बच्चों के मानसिक स्तर पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है अभिभावकों में सत्यनारायण सेमवाल,रामानंद नौटियाल, संतोष सिंह,रामतीर्थ, हरेंद्र पांवरमुलायम सिंह आदि मौजूद थे।



रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment

1235