उत्तरकाशी -पुलिस ने 7 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार,अभियुक्त के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मुकदमा किया गया दर्ज - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Saturday, January 30, 2021

उत्तरकाशी -पुलिस ने 7 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार,अभियुक्त के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मुकदमा किया गया दर्ज


 उत्तरकाशी -पुलिस ने 7 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार,अभियुक्त के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मुकदमा किया गया दर्ज


उत्तरकाशी।।।पुलिस ने 7 ग्राम अवैध स्मेक के साथ एक ब्यक्ति को गिरफ्तार किया बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक  मणिकान्त मिश्रा   द्वारा जनपद में नशे  के कारोबारियों के खिलाफ  अभियान लगातार जारी है जिसमें पुलिस अधीक्षक  द्वारा सभी थाना प्रभारियों को नशीले पदार्थों का कारोबार करने वालों को किसी भी दशा में छोड़ा  न जाने तथा उनके प्रति कठोर दण्डात्मक कार्यवाही किये जाने हेतु सभी को निर्देशित किया गया है 


 इसी क्रम में आज   प्रदीप तोमर थानाध्यक्ष पुरोला द्वारा  टीम के साथ मोरी रोड़ निकट अँगोढा के पास  सन्दिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चैकिंग की जा रही थी, चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति उपेन्द्र पुत्र जीतपाल निवासी सौड थाना मोरी( उत्तरकाशी) पर शक होने पर उसकी  तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 07 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई।

पूछताछ में अभियुक्त के द्वारा बताया गया कि वह इस स्मैक को देहरादून से लेकर आया है तथा यहां उसके द्वारा इस स्मैक को बेचना था। 



गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना पुरोला में उक्त अभियुक्त के विरुध्द NDPS Act की धारा 8/21 में अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। पुलिस इसे रिमांड पर लेकर और गहनता से पूछताछ करेगी।


गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-

1- प्रदीप तोमर-थानाध्यक्ष पुरोला

2-कानि0 कुंवर सिंह-थाना पुरोला

3-कानि0 मुकेश सिंह-थाना पुरोला

4-कानि0 रोशन –थाना पुरोला

5-कानि0 ममलेश रावत-थाना पुरोला


 पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी  द्वारा उक्त पुलिस टीम की सराहना करते हुए उत्साहवर्धन हेतु 2500 रु के नगद पुरुस्कार से पुरुस्कृत करने की घोषणा की गई।


         रिपोर्ट- हेमकान्त नौटियाल/ पुलिस मीडिया सेल उत्तरकाशी

No comments:

Post a Comment

1235