उत्तरकाशी- आल वेदर कार्य मे बी आर ओ की कार्यशैली से परेशान है ग्रमीण - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Wednesday, January 20, 2021

उत्तरकाशी- आल वेदर कार्य मे बी आर ओ की कार्यशैली से परेशान है ग्रमीण

 उत्तरकाशी- आल वेदर कार्य मे बी आर ओ की कार्यशैली से परेशान है ग्रमीण




उत्तरकाशी।।।उत्तरकाशी जिला प्रशासन और बीआरओ की कार्यशैली का  खमियाजा भुगत रहे मातली उत्तरकाशी  क्षेत्र  के ग्रामीण। बीआरओ की घोर लापरवाही आयी सामने दो माह का निर्माण कार्य होने के बाद राजस्व विभाग और  बीआरओ जबरन लोगों की सुरक्षा दीवार तोड़ दी है या तोड़ रहा है  , ग्रामीण क्षेत्र के लोग और  महिलाएं आज इस बावत  जिला अधिकारी से मिलने आये लेकिन ग्रमीण अपनी समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को नहीं मिल पाए  । 


वहीं ग्रमीण और ग्राम के प्रधान का कहना है कि ऐसे में पीड़ित  जनता की कौन सुनेगा ।ग्रामीणों ने आज अधिकारियों से सम्पर्क और मुलाकात करने की कोशिश की लेकिन न सम्पर्क हो पाया और मुलाकात ।   गंगोत्री नेशनल हाईवे पर ऑल वेदर के तहत सड़क निर्माण  का कार्य निर्माणधीन है  बीआरओ ने पेंटिंग के साथ नालियों का निर्माण जैसे ही किया । ग्रामीणों ने अपने खेतों और भवन की सुरक्षा के लिये  दीवार खुद ही लगवा दी। निर्माण के समय बीआरओ चुप रहा लेकिन जैसे ही दीवारें बनकर कर तैयार हुई बीआरओ ने अतिक्रमण बताते हुए जेसीबी मशीन लगा कर ग्रमीणों के  द्वारा लगाई सुरक्षा दीवाल को तोड़ना शुरू कर दिया। जिसके बाद ग्रामीण उग्र हो गए  महिलाएं दीवारें और मशीनों के सामने आकर खड़ी हो गयी। जिससे प्रशासन और पुलिस को मौके पर आना पड़ा लेकिन टकराव की स्थति अभी भी बनी हुई है।वही ग्रमीण लोगों का कहना है अपने घर को सुरक्षित करना ,हमारा कर्तब्य है आज बी आर ओ हमारी घर की सुरक्षा करने से रोक रहा है जोकि गलत है 


ग्रमीणों का कहना है कि बी आर ओ और जिला प्रशासन मनमानी कर रहा है और जबरन लोगों को परेशान कर है जब तक बी आर ओ और जिला प्रशासन राजस्व विभाग कोई ठोस कदम नहीं उठाता हम अपने हक के लिए चुप नहीं रहेंगे 


रिपोर्ट-नौटियाल नौटियाल

No comments:

Post a Comment

1235