उत्तरकाशी-गंगोत्री विधायक के आश्वासन पर 88 दिनों से गंगोत्री धाम में देवस्थानम बोर्ड के विरोध में चल रहा धरना हुआ समाप्त - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Monday, September 21, 2020

उत्तरकाशी-गंगोत्री विधायक के आश्वासन पर 88 दिनों से गंगोत्री धाम में देवस्थानम बोर्ड के विरोध में चल रहा धरना हुआ समाप्त

 उत्तरकाशी-गंगोत्री विधायक के आश्वासन पर 88 दिनों से गंगोत्री धाम में देवस्थानम बोर्ड के विरोध में चल रहा धरना हुआ समाप्त


उत्तरकाशी।।।रविवार को  जिला प्रशासन ने  देवस्थानम बोर्ड और  गंगोत्री धाम मन्दिर समिति के पदाधिकारियों और गंगोत्री  पुरोहित समाज की एक बैठक हुई  इस बैठक में  गंगोत्री विधायक गोपाल रावत ,जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट  मौजूद रहे।।


बताते चलें कि गंगोत्री धाम में रावल पुरोहित पिछले 88 दिनों से देवस्थानम एक्ट खिलाफ धरना दे रहे थे 16 सितंबर को गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत सेलकु मेले में गए थे और जिसमे  विधायक ने गंगोत्री पुरोहितों को आश्वस्त करवाया की देवस्थानम बोर्ड और गंगोत्री पुरोहितों के साथ एक बैठक शीघ्र होगी इसी के चलते  रविवार को जिला प्रशासन, देवस्थानम बोर्ड की टीम के सदस्यों और गंगोत्री धाम मन्दिर समिति के पदाधिकारियों, पुरोहित समाज की एक बैठक हुई . जिसमें गंगोत्री विधायक गोपाल रावत भी मौजूद रहे. बैठक में गंगोत्री धाम के पुरोहितों ने कहा कि जब तक उनके हक हकूकों के साथ न्याय नहीं होगा, तब तक वह देवस्थानम बोर्ड की टीम को गंगोत्री में प्रवेश नहीं करने देंगे. जिस पर उत्तरकाशी डीएम ने गंगोत्री धाम के पुरोहितों को एक सप्ताह के भीतर अपनी सभी समस्याओं को उन्हें लिखित रूप में देने को कहा।।


वहीं बताते चलें कि  16 सितम्बर को देवस्थानम बोर्ड की  टीम भारी पुलिस बल के साथ गंगोत्री धाम पहुंची थी देवस्थानम बोर्ड की टीम का गंगोत्री जाने का एक ही कारण था कि गंगोत्री मन्दिर समिति के सभी दस्तावेज अपने कब्जे में लें लेकिन गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह के आदेश पर बोर्ड की टीम को वापस लौटना पड़ा  और उसके बाद ये  चर्चाएं होने लगी कि देवस्थानम बोर्ड की टीम गंगोत्री धाम के दान पात्रों को अपने कब्जे में ले लेगी. इसी को लेकर  पुरोहितों के बीच काफी रोष था.


कल हुई  देवस्थानम बोर्ड की हुई बैठक में गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत ने कहा कि पुरोहितों के हक-हकूक यथावत रहेंगे हक हकूकों के साथ कोई भी छेड़छाड़ नहीं होगी वहीं गंगोत्री विधायक के आश्वासन पर गंगोत्री रावल पुरोहितों ने अपना धरना फिलहाल समाप्त कर दिया है पुरोहितों का कहना जब तक हमारे हक हकूकों के साथ न्याय नहीं होता तब तक हम गंगोत्री धाम में देवस्थानम बोर्ड की टीम  को प्रवेश नहीं करने देंगे।




रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment

1235