उत्तरकाशी-प्रवासियों की मेहनत को गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत का सलाम ,प्रवासियों ने श्रमदान कर 7 किलोमीटर पैदल रास्ता बनाया - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Wednesday, August 19, 2020

उत्तरकाशी-प्रवासियों की मेहनत को गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत का सलाम ,प्रवासियों ने श्रमदान कर 7 किलोमीटर पैदल रास्ता बनाया

 उत्तरकाशी-प्रवासियों की मेहनत को गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत का सलाम ,प्रवासियों ने श्रमदान कर 7 किलोमीटर पैदल रास्ता बनाया 



उत्तरकाशी।।।।बुधवार को गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत  ने धनारी क्षेत्र के ग्राम सभा पटूड़ी में पहुंचकर कोरेाना संकट के चलते गांव लौटे प्रवासियों की ओर से श्रमदान से तैयार किए गए सात किमी लंबे पैदल मार्ग व गांव के पुरातन मंदिर के जीर्णोद्धार कार्यों का अवलोकन किया। विधायक गोपाल सिंह रावत  ने प्रवासियों के इस अथक प्रयास के लिए गांव लौटे सभी प्रवासियों का आभार जताया। 


बुधवार को पटूड़ी पहुंचे गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत  का पटूड़ी के ग्रामीणों ने स्वागत किया। इस मौके पर गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत ने प्रवासियों की ओर से श्रमदान से तैयार किए गए सात किमी पैदल मार्ग का भी अवलोकन किया। पटूड़ी से मुखेम मार्ग की ओर डोडा तोक कोरोना संकट के चलते गांव लौटे प्रवासियों ने श्रमदान से सात किमी लंबा पैदल मार्ग तैयार किया। वहीं, डोडा तोक स्थित भूम्याल देवता के प्राचीन मंदिर का भी प्रवासी भाईयों ने जीर्णोद्धार किया। गांव लौटे प्रवासियों के इन सामाजिक कार्यों के लिए गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत  ने भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रवासी भाई जब तक रोजगार में थे वह बाहरी राज्यों में अथक मेहनत कर घरों में पैसा भेजते थे जिससे स्थानीय बाजारों को मजबूती मिलती रही और इस मुश्किल समय में जब सभी प्रवासी घर लौटे आए हैं तो गांव में उन पुराने रास्तों को नया स्वरूप देने में जुटे हैं, जो देखरेख के अभाव में खराब  हो गये थे


इस मौके पर विधायक  ने प्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि लाॅक डाउन की वजह से गांव में लौटे प्रवासी भाईयों व बहनों को चाहिए कि वह अपनी कौशलता का उपयोग रोजगार सृजन के लिए करें और स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़े, स्वरोजगार के लिए आर्थिक मदद हेतु प्रदेश सरकार की ओर से विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। 



विधायक  ने कहा कि प्रवासियों की इस मेहनत को नया स्वरूप देने के लिए पटूड़ी से मुखेम धाम को सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए दस किमी वन भूमि का प्रस्ताव शासन से स्वीकृत करवाने का प्रयास किया जाएगा और पटूड़ी मोटर मार्ग के अवशेष तीन किमी हिस्से का डामरीकरण करवाया जाएगा। वहीं, विधायक  क्षेत्र में कमजोर संचार व्यवस्था को दुरूस्त करने का भी ग्रामीणों को आश्वासन दिया। 



वहीं, गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत  के विकास कार्यों से प्रभावित होकर पटूड़ी के ग्रामीणों ने 2022 विधान सभा चुनाव में गोपाल सिंह रावत जी व भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण समर्थन देने का संकल्प लिया। 


इस मौके पर निदेशक, राज्य सहकारी समिति  विजय संतरी, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि दिनेश भटवान, प्रधान पटूड़ी धृपाल सिंह, चिनाणगांव पटूड़ी ग्राम प्रधान रामलाल,  क्षेत्र पंचायत पटूड़ी प्रतिनिधि रमेश लाल,  धर्मेंद्र, जितेंद्र, प्यार सिंह, ग्राम प्रधान ईड़ के प्रधान ममराज बिष्ट, जगमोहन रावत, जसपाल सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।


रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment

1235