उत्तरकाशी-लगातार बढ़ रहे है जनपद में कोरोना वाइरस के मामले पिछले 7 दिनों में जनपद में 66 लोगों में हुई कोरोना वाइरस की पुष्टि,अब जनपद में समुदाय संक्रमण का खतरा बढ़ा - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Monday, August 3, 2020

उत्तरकाशी-लगातार बढ़ रहे है जनपद में कोरोना वाइरस के मामले पिछले 7 दिनों में जनपद में 66 लोगों में हुई कोरोना वाइरस की पुष्टि,अब जनपद में समुदाय संक्रमण का खतरा बढ़ा

उत्तरकाशी-लगातार बढ़ रहे है जनपद में कोरोना वाइरस के मामले पिछले 7 दिनों में जनपद में 66 लोगों में हुई कोरोना वाइरस की पुष्टि,अब जनपद में समुदाय संक्रमण का खतरा बढ़ा

उत्तरकाशी।।।।उत्तरकाशी जनपद में लगातार कोरोना वायरस का ग्राफ बढ़ रहा है अगर हम बात करें पिछले 7 दिनों की तो पिछले 7 दिनों में जनपद में 66 लोग  कोरोना संक्रमित पाए गए ,संक्रमित लोगों लोगों में अधिकांश लोग ऐसे है जिनकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है यानि ऐसे भी लोग जनपद में कोरोना संक्रमित हो रहे जिन्होंने कहीं भी कोई आवागमन किया ही नहीं और कोरोना संक्रमित हो गए ,जिससे अब उत्तरकाशी जनपद समुदाय संक्रमण की और बढ़ता नजर आ रहा है जोकि जनपद के लिए चिंता का विषय है ।

नजर डालते है पिछले 25 जुलाई से आये संक्रमित मरीजों की संख्या पर-:
25 जुलाई -7 कोरोना मरीज, 27 जुलाई-12 कोरोना मरीज, 28 जुलाई-4 कोरोना मरीज, 29 जुलाई-7 कोरोना मरीज, 30 जुलाई-3 कोरोना मरीज, 1 अगस्त-17 कोरोना मरीज, 2 अगस्त -12 कोरोना मरीज, 3 अगस्त-4 कोरोना मरीज।

वहीं जिला प्रशासन को सबसे बड़ी दिक्कत ,कोरोना मरीजों के कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग में हो रही है क्योंकि पिछले 7 दिनों में अधिकांश लोग ऐसे है जिनकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है ,पिछले कुछ रोज पहिले उत्तरकाशी नगर के एक प्रतिष्ठित ब्यापारी का पूरा परिवार कंटेन्मेंट जॉन से निकलकर, सीधे जिला अस्पताल में गया,जबकि इस परिवार के 2 सदस्य की रिपोर्ट  कोरोना पॉजिटिव आई थी  और हंगामा किया जिसमें  अस्पताल में काफी भीड़ थी यहां तक कि कई पुलिस कर्मी और अस्पताल कर्मी भी भीड़ में मौजूद थे आज इसी भीड़ में सम्मिलित एक युवा नेता कोरोना पॉजिटिव आया है जिससे कई और लोगों में संक्रमण का खतरा बढ़ गया ।

वहीं जनपद में इस समय कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या  224 है जबकि 146 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके है ,6 कोरोना संक्रमित मरीज़ों को हायर सेंटर रेफर किया गया है और  जनपद में वर्तमान  समय में 70 कोरोना केस एक्टिव है आज नवनियुक्त जिलाधिकारी मयूर दीक्षित  ने कार्यभार ग्रहण किया है और अपनी पहली प्राथमिकता ,कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाने की बात की है ,अब देखना होगा कि जिलाधिकारी कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए क्या प्रभावी कदम उठाते है ।

पीयूष टाइम्स जनपदवासियों से अपील करता है कि ,मास्क पहनकर ही आवागमन करें,सामाजिक दूरी पालन जरूर करें,यदि आवश्यक हो तभी आवागमन करें,घर पर रहिए,सुरक्षित रहिए,।।।


रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment

1235