उत्तरकाशी-जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने covid-19 नोडल अधिकारियों की ली महत्वपूर्ण बैठक जिलाधिकारी ने कोरोना ड्यूटी में लगे सभी चिकित्सकों को निर्देश दिए कि यदि मीडियाकर्मी कोरोना से सम्बंधित जानकारी मांगे तो उनसे जानकारी साझा करें - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Wednesday, August 19, 2020

उत्तरकाशी-जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने covid-19 नोडल अधिकारियों की ली महत्वपूर्ण बैठक जिलाधिकारी ने कोरोना ड्यूटी में लगे सभी चिकित्सकों को निर्देश दिए कि यदि मीडियाकर्मी कोरोना से सम्बंधित जानकारी मांगे तो उनसे जानकारी साझा करें

 उत्तरकाशी-जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने covid-19 नोडल अधिकारियों की ली महत्वपूर्ण बैठक   जिलाधिकारी ने  कोरोना ड्यूटी में लगे सभी चिकित्सकों को निर्देश दिए  कि यदि  मीडियाकर्मी कोरोना से सम्बंधित जानकारी मांगे तो उनसे  जानकारी साझा करें 


 उत्तरकाशी।।।।। जिलाधिकारी  मयूर दीक्षित ने एनआईसी कक्ष में कोविंड-19 नोडल अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक लेते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिए। स्वास्थ्य महकमे को निर्देशित करते हुए  जिलाधिकारी ने कहा की कोरोना संक्रमण के प्रभावी रोकथाम के लिए सैम्पलों की संख्या अधिक से अधिक बढ़ाई जाए। जितने अधिक नमूने बढ़ाएं जाएंगे उतने ही कम कोरोना पॉजिटिव केस होंगे। कोरोनाकाल में नागरिकों की डॉक्टरों से काफी उम्मीद जगी है  जिलाधिकारी ने  सभी कोविड-19 ड्यूटी में लगे सभी चिकित्सकों  एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करके कहा कि किसी भी जनप्रतिनिधि और  पत्रकार, के द्वारा किए जाने वाले दूरभाष अवश्य रिसीव करें  । ताकि  सभी अपनी समस्याओं को चिकित्सकों तक साझा कर सकें


वहीं देखा गया था कि जबसे पूर्व के जिलाधिकारी का स्थान्तरण हुआ तबसे सही से  कोरोना की जानकारी  नहीं मिल रही थी जिससे सभी में भम्र की स्थिति पैदा हो रही है जनपद में किस-2 क्षेत्र से कितने कोरोना पॉजिटिव आये ,कितने कंटेन्मेंट जॉन बने ,कितने कंटेन्मेंट जॉन समाप्त हुए 


जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि जहां जिस जोन से कोरोना पॉजिटव केस का पता चलता है वहां तत्काल कंटेन्मेंट जोन घोषित कर उस जोन को पोर्टल पर अपलोड किया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना पॉजिटिव केस के सम्पर्क में आये लोगों की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग में और गति लायी जाय। ताकि उन सभी की अधिक से अधिक सेम्पलिंग करवाई जा सके इस हेतु नोडल अधिकारी कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग/ सीवीओ डॉ प्रलयंकर नाथ को निर्देशित किया गया।

 

जिलाधिकारी ने पूर्व में तैनात सभी कोविड मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी से हटाने के निर्देश जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल को दिए।  उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार की विकासपरक योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए कोविड मजिस्ट्रेट अब अपने-अपने विभागों में पूर्व की भांति विभागीय कार्य करेंगे।  जिलाधिकारी ने कोविड मजिस्ट्रेटों के स्थान पर पुलिस बल की संख्या बढ़ाने को कहा । 


बैठक में  मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ डीपी जोशी ,उप जिलाधिकारी भटवाड़ी देवेंद्र नेगी ,प्रभारी अधिकारी/ उप जिलाधिकारी डुंडा आकाश जोशी,डॉ बीएस रावत, डॉ वीके विश्वास ,डॉक्टर सुजाता आदि मौजूद थे।


  रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment

1235