उत्तरकाशी-गंगोत्री धाम में देवस्थानम एक्ट के खिलाफ रावल तीर्थ पुरोहितों का धरना 61 वें दिन भी जारी,राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सह-कार्यवाहक को सौंपा रावल तीर्थ पुरोहितों ने एक पत्र - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Sunday, August 23, 2020

उत्तरकाशी-गंगोत्री धाम में देवस्थानम एक्ट के खिलाफ रावल तीर्थ पुरोहितों का धरना 61 वें दिन भी जारी,राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सह-कार्यवाहक को सौंपा रावल तीर्थ पुरोहितों ने एक पत्र

 उत्तरकाशी-गंगोत्री धाम में देवस्थानम एक्ट के खिलाफ रावल तीर्थ पुरोहितों का धरना 61 वें दिन भी जारी,राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सह-कार्यवाहक को सौंपा रावल तीर्थ पुरोहितों ने एक पत्र 


उत्तरकाशी ।।।।गंगोत्री धाम में देवस्थानम एक्ट के खिलाफ गंगोत्री रावल तीर्थ पुरोहितों का धरना 61 वें दिन हरीश सेमवाल संयोजक गंगोत्री धाम के नेतृत्व में  जारी रहा

गंगोत्री धाम में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS)  सह कार्यवाहक कृष्ण गोपाल और भैया जी जोशी  माँ गंगा के दर्शन करने पहुंचे वहीं धरने पर बैठे रावल तीर्थ पुरोहितों से भी भैया जी जोशी और कृष्ण गोपाल ने बातचीत की साथ ही   रावल तीर्थ पुरोहितों ने अपनी एक सूत्रीय मांग ,देवस्थानम एक्ट को उत्तराखंड सरकार चारों धामों से समाप्त करे एक  ज्ञापन  भैया जी जोशी और कृष्ण गोपाल को सौंपा वहीं रावल तीर्थ पुरोहितों  का कहना है कि  तीर्थ पुरोहित लगातार लंबे समय से सरकार से मांग कर रहे है कि देवस्थानम एक्ट को चारों धामों से समाप्त किया जाए इसी को लेकर पिछले 61 दिनों से रावल तीर्थ पुरोहित गंगोत्री धाम  में धरने पर बैठे है लेकिन उत्तराखंड सरकार इतनी हठ धर्मिता पर उतर गई है इसलिये  लगातार हम इस एक्ट का विरोध कर रहे है वहीं   बताते चलें कि  हाई कोर्ट नैनीताल ने  देवस्थानम एक्ट में उत्तराखंड सरकार के पक्ष में फैसला दिया है लेकिन रावल पुरोहितों का कहना है उनको न्याय ब्यवस्था पर पूर्ण विश्वास है और वे इस मामले को लेकर चारों धामों के रावल तीर्थ पुरोहित इसी माह अगस्त के अंत तक  में  सुप्रीम कोर्ट जाएंगे 


वहीं गंगोत्री धाम सहित अन्य तीनों धामों के रावल तीर्थ पुरोहित देवस्थानम बोर्ड का विरोध कर रहे है पूर्व में भी चारों धामों के तीर्थ पुरोहित इस बोर्ड के खिलाफ सड़कों पर भी उतरे थे ,और वर्तमान समय मे शांतिपूर्ण तरीके से धामों में धरना कर रहे है लेकिन रावल तीर्थ पुरोहितों का कहना है कि  उत्तराखंड सरकार को आखिर क्या हो गया है जो अपनी सत्ता के नशे में चूर हो गई है  इतना ही नहीं रावल तीर्थ पुरोहितों का कहना है कि हम लगातार इस एक्ट का विरोध करते रहेंगे और अपने हक हकूक के लिए यदि हमे अपनी जान की बाजी भी लगानी पड़े तो हम पीछे नहीं हटेंगे


रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment