उत्तरकाशी-हरेला पर्व पर जलविद्युत निगम भागीरथी नदी के किनारे आम्रपाली गंगा वन का हुआ शुभारंभ , प्रभागीय वन अधिकारी ने कहा उत्तरकाशी जनपद में 800 सौ हेक्टेयर वन भूमि का हुआ विस्तार, - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Thursday, July 16, 2020

उत्तरकाशी-हरेला पर्व पर जलविद्युत निगम भागीरथी नदी के किनारे आम्रपाली गंगा वन का हुआ शुभारंभ , प्रभागीय वन अधिकारी ने कहा उत्तरकाशी जनपद में 800 सौ हेक्टेयर वन भूमि का हुआ विस्तार,



उत्तरकाशी।।।। उत्तरकाशी में हरेला पर्व के  अवसर पर आज वन विभाग उत्तरकाशी ने  वृक्षारोपण के लिए भागीरथी नदी के किनारे जल विधुत निगम की भूमि का चयन किया और जिला मुख्यालय के निकट इस भूमि पर पर आज हरेला पर्व पर विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया गया इसी जगह पर गत वर्षों में  भी नमामि गंगे के तहत वृक्षारोपण हुआ है वहीं इस अवसर पर गंगोत्री विधायक  गोपाल सिंह रावत व जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान और डी एफ ओ संदीप कुमार   ने   तिलोथ पावर हाउस के समीप विधिवत पूजा अर्चना कर आम्रपाली गंगा वन का शुभारंभ किया व आम के पौधों का रोपण  किया 

उत्तरकाशी वन प्रभाग के प्रभागीय वन अधिकारी संदीप कुमार ने  कहा कि इस वर्ष हरेला पर्व पर वन विभाग उत्तरकाशी जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में 2 लाख वृक्षों का रोपण करेगा वहीं भारतीय वन सर्वेक्षण संस्थान के सर्वे के अनुसार जनपद उत्तरकाशी में जो गत वर्षों में  वृक्षों का रोपण किया गया उससे जनपद में   800 हेक्टेयर वन भूमि का विस्तार हुआ है  यानि कि उत्तरकाशी में 800 हेक्टेयर जंगल बढ़ गए है जो पर्यावरण की दृष्टि से जनपद के लिए अच्छी बात है 

विधायक गोपाल  रावत ने कहा की मानव और प्रकृति के परस्पर प्रेम को दर्शाता यह पर्व हरियाली का प्रतीक है हम सभी लोगों को अधिक से अधिक वृक्षों का रोपण करना चाहिए ताकि हमारा पर्यावरण हरा भरा बना रहे l उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण को लेकर आम जन मानस की सहभागिता होनी महत्वपूर्ण है l हरियाली जब हमारे जीवन में रहेगी तभी हमारा जीवन सफल रहेगा पेड़ पौधे हमारे जीवन के अंग हैं इनका संरक्षण व संवर्धन हम सभी लोगों को करना चाहिए l 


इस अवसर पर डुंडा ब्लाक प्रमुख शैलेन्द्र कोहली, पूर्व प्रमुख व जिला पंचायत सदस्य चंदन पंवार, नगर पालिका सभाषद गोविन्द सिंह गुसांई, पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट, डीएफओ संदीप कुमार,मुख्य विकास अधिकारी पीसी डंडरियाल,आईटीबीपी 35वीं वाहिनी महिडाण्डा कमांडेंट अशोक सिंह बिष्ट,उपजिलाधिकारीसहित अन्य विभागीय अधिकारी व जन प्रतिनिधि मौजूद थे l

रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment

1235