उत्तरकाशी-गंगोत्री विधायक ने जोशियाड़ा मोटर पुल पर हो रहे मराम्मत कार्य का किया निरीक्षण, निर्माणदायी संस्था को अगस्त तक पुल पर बचे शेष कार्य को करने के दिये निर्देश, हर हाल में सितम्बर तक पुल पर हो आवाजाही - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Monday, July 27, 2020

उत्तरकाशी-गंगोत्री विधायक ने जोशियाड़ा मोटर पुल पर हो रहे मराम्मत कार्य का किया निरीक्षण, निर्माणदायी संस्था को अगस्त तक पुल पर बचे शेष कार्य को करने के दिये निर्देश, हर हाल में सितम्बर तक पुल पर हो आवाजाही

उत्तरकाशी।।।उत्तरकाशी जोशियाड़ा मोटर पुल का सोमवार  का
गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत  ने  निरीक्षण किया और  निर्माणदायी संस्था  को पुल के शेष बचे  मरम्मत कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के  निर्देशित दिए । 53.56 लाख रूपये की लागत से लोनिवि विभाग भटवाड़ी ने जोशियाड़ा- ज्ञानसू मोटर पुल की मरम्मत व डैक बदलने का कार्य इसी वर्ष फरवरी महीने से शुरू किया था

सोमवार को जोशियाड़ा पहुंचकर गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत  ने जोशियाड़ा- ज्ञानसू मोटर पुल पर हो रहे मराम्मत कार्य का  निरीक्षण किया। और  विधायक   ने निर्माणदायी संस्था और  जिला प्रशासन को सितंबर महीने के पहले सप्ताह से पुल पर आवाजाही हर हाल में शुरू करने के  निर्देशित दिए

 निर्माणदायी एजेंसी लोनिवि ने बताया कि पुल का कार्य जून तक पूरा होना था लेकिन कोरोना वाइरस लाॅक डाउन  के चलते कार्य में कुछ दिनों का विलंब हुआ है क्योंकि मार्च से लेकर जून तक कार्य पूरी तरह से बाधित रहा था। विधायक  ने पुल के अवशेष कार्य को अगस्त महीने तक हर हाल में पूरा करने को संबंधित विभाग के  अधिकारी निर्देशित दिया विधायक  ने कहा कि यह पुल बेहद पुराना है और इस पर अत्यधिक दबाव भी है लिहाजा पुल पर आवाजाही करने वाले लोगों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए पुल को सुरक्षित करना जरूरी है। विधायक  ने कहा कि जोशियाड़ा- ज्ञानसू में जो डबल लेन का नया पुल बनना प्रस्तावित है उसका निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करवाने के संबंध में प्रक्रिया गतिमान है, पहली बार निविदा आमंत्रित करने पर कोई भी एजेंसी सामने नहीं आई थी जिसके बाद अब पुनः निविदा आमंत्रित की गई है।।शीघ्र नए पुल का निर्माण कार्य शुरू होगा ।।

रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment

1235