उत्तरकाशी-गंगोत्री में देवस्थानम एक्ट के खिलाफ रावल पुरोहितों का धरना 31 वें दिन भी जारी,बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए तीर्थ पुरोहितों का कहना यात्रा बन्द करे सरकार - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Friday, July 24, 2020

उत्तरकाशी-गंगोत्री में देवस्थानम एक्ट के खिलाफ रावल पुरोहितों का धरना 31 वें दिन भी जारी,बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए तीर्थ पुरोहितों का कहना यात्रा बन्द करे सरकार

उत्तरकाशी-गंगोत्री में देवस्थानम एक्ट के खिलाफ रावल पुरोहितों का धरना 31 वें दिन भी जारी,बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए तीर्थ पुरोहितों का कहना यात्रा बन्द करे सरकार 

उत्तरकाशी। ।।।।।गंगोत्री धाम में देवस्थानम एक्ट के खिलाफ गंगोत्री रावल तीर्थ पुरोहितों का धरना 31 वें दिन भी जारी है तीर्थ पुरोहित लगातार सरकार से मांग कर रहे है देवस्थानम एक्ट को चारों धामों से समाप्त किया जाए इसी को लेकर पिछले 31 दिनों से रावल तीर्थ पुरोहित गंगोत्री धाम के मंदिर प्रांगण में धरने पर बैठे है  हालांकि हाई कोर्ट नैनीताल ने  देवस्थानम एक्ट में उत्तराखंड सरकार के पक्ष में फैसला दिया है लेकिन रावल पुरोहितों का कहना है उनको न्याय ब्यवस्था पर पूर्ण विश्वास है और वे इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाएंगे 


वहीं  कोरोना मामलों को लेकर गंगोत्री धाम के रावल पुरोहित  उत्तराखंड सरकार से लागतार मांग कर रहे  है  कि चारधाम यात्रा को बन्द किया  जाए   उत्तरकाशी जनपद सहित उत्तराखंड  में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है और सरकार ने चारधाम यात्रा शुरू कर रखी है सरकार को चारधाम यात्रा बन्द करना  चाहिए यात्रा तब तक नहीं खुलनी चाहिए  जब तक कोरोना मरीजों की संख्या शून्य नहीं हो जाती है जिस प्रकार उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों से श्रद्धालु दर्शन करने धाम में पहुंच रहे है तो धाम में भी कोरोना का खतरा बना हुआ है और हमारे चारों धाम भी कोरोना संक्रमित हो सकते है ,यदि ऐसा हुआ तो कहीं न कहीं धामों में परेशानियां खड़ी हो सकती है क्योंकि चारधामों में इस समय सुविधाओं का आभाव है और सरकार  धामों को खतरे में डालना चाह रही है इसलिए हम  सरकार से मांग करते है कि  चारधाम यात्रा को शीध्र  बन्द किया जाए

रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment

1235