उत्तरकाशी।।ऑल वेदर सड़क का कार्य कर रही निर्माणधीन कम्पनी ,ने आधा-अधूरा पहाड़ तोड़कर फिर लोगों के लिए खतरा पैदा कर दिया - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Saturday, July 4, 2020

उत्तरकाशी।।ऑल वेदर सड़क का कार्य कर रही निर्माणधीन कम्पनी ,ने आधा-अधूरा पहाड़ तोड़कर फिर लोगों के लिए खतरा पैदा कर दिया

उत्तरकाशी।।।।यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग में ऑल वेदर सड़क का कार्य कर रही    JSP कम्पनी ने आधा-अधूरा पहाड़ तोड़कर फिर लोगों के खतरा पैदा कर दिया है बताते चलें कि पिछले रोज कम्पनी की लापरवाही के कारण होटल कालिंदी पैलेस के मालिक का पूरा परिवार बाल-2 बचा और इतना ही नहीं कम्पनी ने  सड़क कटिंग के दौरान होटल के ऊपर बड़े-2 बोल्डर और मलबा डाला जिससे होटल
क्षतिग्रस्त हो गया लेकिन अब कम्पनी ने इसी होटल के ऊपर पहाड़ की आधा-अधूरी कटिंग करके छोड़ दिया है जिससे बचा हुआ पहाड़ कभी  भी होटल के ऊपर गिर सकता जिससे होटल को भारी नुकसान पहुंच सकता है  इतना ही इस राष्ट्रीय राजमार्ग में मानव गतिविधियों के अलाव दर्जनों वाहनों का आवागमन निरंतर होता रहता है और कम्पनी की लापरवाही के कारण कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है 

वहीं कालिंदी होटल के मालिक मोहन सिंह पांवर का कहना है कि JSP कम्पनी की मनमानी लगातार बढ़ रही है पूर्व में कम्पनी ने होटल को 3 बार क्षतिग्रस्त किया है लेकिन अब कम्पनी ने आधा-अधूरा पहाड़ खोदकर छोड़ दिया है इतना ही नहीं पहाड़ी के ऊपर 3 पेड़ भी और एक बड़ी दरार भी पड़ी है जिससे पहाड़ी कभी भी नीचे गिर सकती है और मेरे होटल सहित आवागमन करने वाले लोगों  को नुकसान पहुंच सकता है ,   यनि कि कम्पनी मानकों को दर किनार कर सड़क निर्माण में मनमानी के काम कर रही है कई बार सम्बंधित अधिकारियों के द्वारा कम्पनी को निर्देशित भी किया गया है पर कम्पनी आखिर किसकी सह पर निर्माण कार्य मे  मनमानी कर रही है होटल मालिक का कहना है कि वैसे तो  कम्पनी ने पूरा होटल क्षतिग्रस्त कर दिया है लेकिन जो थोड़ा बहुत अवशेष है उसको निर्माणधीन कम्पनी जमीजोद करना चाहती है

रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment

1235