उत्तरकाशी जोशियाड़ा मोटर पुल पर अगस्त से शुरू होगा आवागमन ,डी एम ने पुल का किया स्थलीय निरीक्षण - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Monday, June 8, 2020

उत्तरकाशी जोशियाड़ा मोटर पुल पर अगस्त से शुरू होगा आवागमन ,डी एम ने पुल का किया स्थलीय निरीक्षण



 उत्तरकाशी का जोशियाड़ा मोटर पुल पिछले कुछ महीनों से वाहनों सहित लोगों के आवागमन के लिए बन्द है क्योंकि पुल पर मराम्मत का कार्य चल रहा है वहीं पिछले लंबे समय से लोगों को दिक्कतें भी हो रही है इसी के चलते  जिलाधिकारी डा0 आशीष चौहान ने जोशियाड़ा मोटर पुल का स्थलीय निरीक्षण किया । जिलाधिकारी डा0  चौहान  ने निर्माण कार्यों के प्रपत्र की जांच करते हुये लोनिवि अधिशासी अभियन्ता आर0एस0 खत्री को पुल रिपेयरिंग के कामों में तेजी लाने के निर्देश दिये और कहा कि निर्माण कार्य में गुणवता के साथ ही बेहतर ढ़ंग से कार्य करना सुनिश्चित करें । जिलाधिकारी ने कहा कि 15 अगस्त तक आमजन लोगों की सुविधा हेतु रिपेयरिंग कार्य पूर्ण होने पर आवगमन सुचारू होगा । जानकारी देते हुये लोनिवि विभाग के  अधिशासी अभियन्ता भटवाड़ी ने बताया कि करीब 50 लाख की लागत से ई-टेन्डरिंग के तहत मोटर पुल रिपेरिंग  का कार्य चल रहा है

No comments:

Post a Comment

1235