बिग ब्रेकिंग-उत्तरकाशी चीन बॉर्डर के अंतिम गावं में लोगों ने चीन के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन चीन का फूंका पुतला चीनी समान के बहिष्कार की ली प्रतिज्ञा - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Saturday, June 20, 2020

बिग ब्रेकिंग-उत्तरकाशी चीन बॉर्डर के अंतिम गावं में लोगों ने चीन के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन चीन का फूंका पुतला चीनी समान के बहिष्कार की ली प्रतिज्ञा

उत्तरकाशी।।।।उत्तरकाशी में चीन सीमा का अंतिम गावं  धराली ,मुखबा जो कि चीन की सीमा से महज 100 किलोमीटर की दूरी पर है यहां के  लोगों ने आज चीन का जमकर विरोध प्रदर्शन किया और पुतला भी फूंका वहीं  इस विरोध प्रदर्शन में वे लोग भी सम्मलित थे जो 1962 के युद्ध के दौरान नेलांग ,और जादुंग गावं से विस्थापित हुए थे  जिस प्रकार पिछले रोज भारत लदाख सीमा पर चीन ने भारत के 20 जवानों  को  मारा और लगातार चीन भारतीय सीमा में घुसपैठ कर रहा है इसके विरोध में उत्तरकाशी बॉर्डर के अंतिम गावं के लोगों ने जमकर चीन का विरोध किया और चीनी सामान का भी बहिष्कार किया और सभी लोगों ने प्रतिज्ञा भी ली कि हम कभी चीनी समान उपयोग नहीं करेंगे 

 धराली और मुखबा के लोगों का कहना है कि हमारा  गावं चीन सीमा से लगा है और हम  सभी लोग तैयार की चीन को मुहंतोड़ जबाब दिया जाए और हम लोग भारतीय सेना के साथ हर समय खड़े है 
वहीं उत्तरकाशी बॉर्डर के अंतिम गावं में चीन के विरोध को देखकर लग रहा कि लोगों में काफी उत्साह है  और इन सीमांत क्षेत्र के लोगों का कहना है हम चीन सीमा से काफी नजदीक है लेकिन हमारे अंदर  बिल्कुल भी डर नहीं है और हम लोग भारत सरकार से अनुरोध करते है कि चीन को उसकी कायराना हरकत के लिए मुहंतोड़ जबाब दिया जाना चाहिए 

रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment

1235