उत्तरकाशी-महिला ने भागीरथी नदी में लगाई छलांग,रेस्क्यू टीम द्वारा तलाश जारी - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़




Wednesday, June 25, 2025

उत्तरकाशी-महिला ने भागीरथी नदी में लगाई छलांग,रेस्क्यू टीम द्वारा तलाश जारी

उत्तरकाशी-महिला ने भागीरथी नदी में लगाई छलांग,रेस्क्यू टीम द्वारा तलाश जारी




उत्तरकाशी।।जनपद मुख्यालय में दोपहर  करीब 1 बजे  एक महिला ने उजेली दरगाह के पास से नदी में छलांग लगा दी सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस, एसडीआरएफ, फायर सर्विस, आपदा प्रबंधन टीम क्यूआरटी पहुंची जहां पर एक व्यक्ति मौजूद मिला जिसने अपना नाम दरम्यान लाल पुत्र कल्ली लाल, निवासी- ग्राम बीफ गांव, जानकीचट्टी खरसाली  बताया। व्यक्ति द्वारा बताया गया कि मेरी पत्नी श्रीमती कस्तूरी देवी पत्नी दरम्यान लाल, उम्र 29 वर्ष, नदी में कूद गई है। नदी में लापता महिला को तलाश करने के लिए एस0डी0आर0एफ,पुलिस, फायर सर्विस तथा आपदा प्रबंधन टीम द्वारा खोजबीन की गई  किन्तु उक्त महिला का पता नहीं चल पाया। अभी भी तलाश जारी है।





No comments:

Post a Comment