उत्तरकाशी-लापता महिला की तलाश रेस्क्यू टीम द्वारा भागीरथी नदी में जारी,कल से लापता है महिला - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Sunday, August 25, 2024

उत्तरकाशी-लापता महिला की तलाश रेस्क्यू टीम द्वारा भागीरथी नदी में जारी,कल से लापता है महिला

उत्तरकाशी-लापता महिला की तलाश  रेस्क्यू टीम द्वारा भागीरथी नदी में जारी,कल से लापता है महिला



उत्तरकाशी।। भागीरथी  नदी में लापता महिला की तलाश रेस्क्यू टीम द्वारा जारी है।बताया जा रहा है कि जनपद आपातकालीन परिचालन केंद्र को कल  24 अगस्त को शाम 6:30 बजे  कॉलर द्वारा अवगत करवाया गया कि एक महिला श्रीमती प्रमिला देवी उम्र 30 वर्ष पत्नी  नवीन रावत ग्राम ढुंगलागांव( धनारी) तहसील डुण्डा हॉल निवास वार्ड नंबर 11 ज्ञानसू उत्तरकाशी से करीब सुबह 11:00 से लापता  है। परिवार जनों को महिला की सामग्री जोशियाड़ा झील भागीरथी नदी के समीप प्राप्त हुई।



परिजनों की सूचना पर आज  प्रातः 8:30 बजे खोजबीन हेतु जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की देखरेख में एनडीआरएफ इंस्पेक्टर राहुल टीम सहित, एस.आई दीपक रावत पुलिस कोतवाली उत्तरकाशी टीम सहित, आपदा प्रबंधन मस्तान भण्डारी मास्टर ट्रेनर एवं शिवनारायण भट्ट क्यूआरटी टीम सहित तथा ड्रोन ऑपरेटर अवतार सिंह एवं एसडीआरएफ हेड कांस्टेबल वीरेंद्र पंवार टीम सहित,जोशियाड़ा झील भागीरथी नदी में बोट के माध्यम से खोजबीन की जा रही है तथा साथ ही साथ मनेरा से लेकर डुण्डा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न जगहों पर भी टीमो द्वारा खोजबीन की जा रही है। खोजबीन के दौरान लापता महिला के परिजन भी खोजबीन टीमों के साथ मौजूद है।

No comments:

Post a Comment

1235