उत्तरकाशी- भागीरथी नदी में डूबने से 15 वर्षीय बच्चे की मौत - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Tuesday, August 23, 2022

उत्तरकाशी- भागीरथी नदी में डूबने से 15 वर्षीय बच्चे की मौत

उत्तरकाशी- भागीरथी नदी में डूबने से 15 वर्षीय बच्चे की मौत




उत्तरकाशी।।(ब्यूरो)जोशियाडा बैराज के पास भागीरथी नदी में एक बच्चे की डूबने  से मौत हो गई। बताते चलें कि भागीरथी नदी जोशियाड़ा बैराज के पास आज सुबह एक  15 वर्षीय  बच्चा भागीरथी नदी में डूब गया।वही बच्चे की डूबने  सूचना जैसे ही पुलिस को मिली तत्काल (यातायात) ट्रेफिक पुलिस मौके के लिए  रवाना हुई और बच्चे को  रेस्क्यू कर जिला चिकित्सालय लाया गया है जहां पर चिकित्सकों द्वारा बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया है।

मृतक बच्चे का नम-मनीष निवासी बमणगाँव उम्र 15 वर्ष ।

No comments:

Post a Comment

1235