उत्तरकाशी-पुरोला विधानसभा के निवर्तमान विधायक ने कहा अपने विकास कार्यों के दम पर लड़ूंगा चुनाव,ओसला गंगाड में जल्द पहुंचेगी सड़क - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Wednesday, November 17, 2021

उत्तरकाशी-पुरोला विधानसभा के निवर्तमान विधायक ने कहा अपने विकास कार्यों के दम पर लड़ूंगा चुनाव,ओसला गंगाड में जल्द पहुंचेगी सड़क


उत्तरकाशी-पुरोला विधानसभा के निवर्तमान विधायक ने कहा अपने विकास कार्यों के दम पर  लड़ूंगा चुनाव,ओसला गंगाड में जल्द पहुंचेगी सड़क,पूर्व विधायक को जनता ने दिए 10 साल





उत्तरकाशी ।।जनपद की विधानसभा पुरोला सीट से इस समय भारतीय जनता पार्टी से  निवर्तमान विधायक राजकुमार पूर्व विधायक मालचंद टिकट के लिए दावेदारी कर रहे हैं।वहीं  निवर्तमान विधायक और हाल ही में जिन्होंने भारतीय जनता पार्टी में वापसी की है राजकुमार ने कहा की मैं अपने विकास के कार्य के दम पर जनता के बीच में जाऊंगा। इतना ही नहीं  निवर्तमान विधायक राजकुमार ने पूर्व विधायक पर भी सवाल खड़े किए।उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक को जनता ने विकास के लिए 10 वर्ष दिए । लेकिन इन 10 वर्षों के कार्यकाल में पूर्व विधायक ने विधानसभा पटल पर क्षेत्र की समस्या से संबंधित कोई भी सवाल नहीं उठाये। उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक ने सड़क ,स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, पर्यटन  जैसे क्षेत्र की समस्या पर कभी भी किसी भी नियम के तहत सदन में कोई सवाल नहीं किये। मैंने लगातार विपक्षी पार्टी में रहकर भी क्षेत्र के विकास के लिए प्रयासरत रहा है और आगे भी मेरा संघर्ष जारी रहेगा। भारतीय जनता पार्टी मेरी पुरानी पार्टी है मैंने भारतीय जनता पार्टी  जनता के हितों के लिए वापसी की है। और पुनः जनता का आशीर्वाद मुझे मिलेगा।



वहीं निवर्तमान विधायक राजकुमार ने कहा कि पुरोला विधानसभा का दूरस्थ और आखिर गांव जो सड़क मार्ग से वंचित है। इस गांव में सड़क न होने से पिछले विधानसभा चुनाव में लोगों ने वोट नहीं दिए थे।मेरे अथक प्रयास से इस गांव को सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए भारत सरकार से स्वीकृति मिल गई है।जल्द ओसला गांव सड़क मार्ग से जुड़ेगा।साथ ही हमने  स्कूलों के जीर्ण शीर्ण भवनों को ठीक करवाया ।और हरकीदून ट्रेक के विकास के लिए धनराशि स्वीकृति करवाई।


हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment

1235