उत्तरकाशी-जनपद के गाजणा क्षेत्र में पौराणिक मेले की धूम,मेले के चौथे दिन भाजपा नेता लोकेंद्र सिंह बिष्ट बतौर मुख्यातिथि रहे मेले में मोजूद,देव शक्ति हलवा देवता का पसवा एक साथ 15 किलो हलवा करता है ग्रहण(खाता है) - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Thursday, November 11, 2021

उत्तरकाशी-जनपद के गाजणा क्षेत्र में पौराणिक मेले की धूम,मेले के चौथे दिन भाजपा नेता लोकेंद्र सिंह बिष्ट बतौर मुख्यातिथि रहे मेले में मोजूद,देव शक्ति हलवा देवता का पसवा एक साथ 15 किलो हलवा करता है ग्रहण(खाता है)

 

उत्तरकाशी-जनपद के गाजणा क्षेत्र में पौराणिक मेले की धूम,मेले के चौथे दिन भाजपा नेता लोकेंद्र सिंह बिष्ट बतौर मुख्यातिथि रहे मेले में मोजूद,देव शक्ति हलवा देवता का पसवा एक साथ 15 किलो  हलवा   करता है ग्रहण(खाता है)




उत्तरकाशी।।जनपद के  गाजणा क्षेत्र में 5 दिनों तक चलने वाले श्री चौरंगी देवता त्रिवार्षिक पौराणिक मेले के चौथे दिन ग्राम लोदाड़ा में ग्राम देवता श्री तामेश्वर देवता, चौरंगी देवता, भैरव देवता की उपस्थिति में  मुख्य अतिथि भाजपा नेता लोकेन्द्र सिंह बिष्ट ने शुभारंभ किया।बताते चलें कि गाजणा क्षेत्र के चौंदियाट गांव, दिखोली , सौड़, लोदाडा ओर भेटियारा पांच गावों का सयुंक्त श्री चौरंगी देवता पौराणिक मेले का हर तीसरे साल भव्य आयोजन होता है। मेले में क्षेत्र के प्रमुख आराध्य देव भगवान श्री तामेश्वर देवता की अनुमति से श्री चौरंगी नाथ की डोली, श्री हलवा देवता की डोली, श्री हुणियां नागराजा की डोली, श्री नागराजा जी की डोली, श्री हरि महाराज की डोली, श्री खण्ड द्वारी की डोली के साथ हजारों की संख्या में ग्रामीण गांव में भव्य मेले का आयोजन करते हैं।




मेले में देव डोलयों का नृत्य, स्थानीय लोक संस्कृति पर आधारित पारंपरिक वाद्य यंत्रों, ढोल नगाड़ों के साथ लोकनृत्य किया जाता है। मेले के चौथे दिन मुख्य आकर्षण रहा हलवा देवता के पशवा द्वारा 15 किलो मंडुए का हलवा खाया।दरअसल क्षेत्र में हलवा देवता काफी प्रसिद्ध है। हर तीसरे वर्ष मनाये जाने वाला यह चौरंगी देवता का मेला का शुभारंभ चौण्डियाट गाँव से शुरू होकर, दूसरे दिन दिखोली, तीसरे दिन सौड़, चौथे दिन लोदाड़ा औऱ पांचवे दिन मेले का समापन आज भेटियारा गांव में होगा। दिन में देव डोलियों के नृत्य के साथ  रात्रि में जागरण, भजन कीर्तन व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होता है।इन मेलों में कही भी कोई मिठाई, खिलौने व दूसरी दुकाने नहीं सजती हैं।  केवल मात्र पहाड़ी सांस्कृतिक आयोजन होते है। जिस गांव में भी मेले का आयोजन होता है हर परिवार में खाने पीने की व्यवस्था होती है और मेले में आये मेलार्थियों व नाते रिस्तेदारों को अपने अपने यहां भोजन करवाने में गर्व महशूस करते है।  मेले के चौथे दिन उदघाटन करते हुए बीजेपी नेता लोकेन्द्र सिंह बिष्ट ने क्षेत्र की खुशहाली व समृद्धि की कामना करते हुए कहा कि अपनी पहाड़ की संस्कृति को जिंदा रखने का काम हमारे गांव और ग्रामीण ही कर रहे है।।




कार्यक्रम में बीजेपी गंगोत्री विधानसभा के विस्तारक जयबीर रावत मेला समिति अध्यक्ष दलेब सिंह नेगी, संरक्षक महेंद्र नौटियाल, कोषाध्यक्ष बिशन सिंह नेगी, सचिव चंदन पंवार, प्रधान ग्राम सौड़ अतर सिंह चौहान, लोदड़ा प्रधान विनोद अग्रवाल,प्रधान चौण्डियात गांव मुलायम सिंह चौहान,प्रधान भेटियारा खुशाल मणि नौटियाल, दिखोली प्रधान मुरारी लाल दीपक नौटियाल, लीला सिंह, मुरारीलाल नौटियाल, गजेंद्र बिष्ट, कृष्णा  राणा, नरेश रावत आदि मौजूद थे।


हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment

1235