उत्तरकाशी-आपदा की इस घड़ी में BSNL की सेवाएं गुल,अमूनल अधिकारियों के दूरभाष नम्बर है BSNL के,सेवाएं बन्द होने से लोगों का संपर्क नहीं हो पाया - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Monday, July 19, 2021

उत्तरकाशी-आपदा की इस घड़ी में BSNL की सेवाएं गुल,अमूनल अधिकारियों के दूरभाष नम्बर है BSNL के,सेवाएं बन्द होने से लोगों का संपर्क नहीं हो पाया

 उत्तरकाशी-आपदा की इस घड़ी में BSNL की सेवाएं गुल,अमूनल अधिकारियों के दूरभाष नम्बर है  BSNL के,सेवाएं बन्द होने से लोगों का संपर्क नहीं हो पाया 



उत्तरकाशी ।।आपदा की इस घड़ी में बीएसएनल के की सेवा बंद है।जबकि अधिकांश अधिकारियों के मोबाइल नम्बर बीएसएनएल के है वैसे बीएसएनएल की सेवाएं जनपद में ईद के चांद की तरह रहती है पर जब जरूर होती तो बीएसएनएल सेवाएं बाधित रहती है।मांडों गांव में कल देर शाम भारी जल प्रलय हुई जिसमें 3 लोगों की मृत्यु हो गई वही जनपद में कई जगह जलभराव साथ।मुस्टिकसोड कंकराड़ी  में भी भारी क्षति की सूचना है तमाम जगहों से   लोग दूरभाष नंबर पर अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन बीएसएनएल की सेवाएं इस आपदा की घड़ी में गुल होने से अधिकारियों से सम्पर्क नहीं हो पा रहा था  वैसे तो बीएसएनएल की सेवाएं नाममात्र ही रहती है लेकिन जब इस आपदा की घड़ी में लोग अधिकारियों से संपर्क साधने की कोशिश कर रहे थे तो बीएसएनएल की सेवाएं बंद होने से अधिकारियों से संपर्क नहीं हो पा रहा था जिससे जनपद के कई क्षेत्रों से लोग कल रात्रि में काफी परेशान रहे।

No comments:

Post a Comment

1235