उत्तरकाशी।।।। जनपद के पट्टी धनारी ग्राम थाती के मनीलाल को मदद की बहुत जरूर थी पिछले कई दिनों से मदद के लिए जगह-2 चक्कर काट रहा था मनीलाल लेकिन हर जगह से निराशा ही हाथ लग रही थी मनीलाल को मदद के लिए भटकते-2 दस दिन हो गये थे दरअसल मनीलाल के बेटे को बिजली का कंरट लग गया था जिसमे मनीलाल का बेटा घायल हो गया था गरीब मनीलाल के पास बेटे के इलाज कराने के लिए पैसे नहीं थे आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण मनीलाल बेटे का ईलाज कराये तो कैसे?
मनीलाल को जब पता चला कि जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण मदद कर सकते है तो वे सीधे जिला पंचायत कार्यालय पहुंच गए और जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक विजल्वाण से मिले और अपनी सारी समस्या जिला पंचायत अध्यक्ष को बताई तो जिला पंचायत अध्यक्ष ने पीड़ित और दुखी मनीलाल की सारी समस्या सुनी ,समस्या सुनने के बाद
जिला पंचायत अध्यक्ष ने तत्काल 50 हजार रुपये गरीब और पीड़ित मनीलाल को नगद दिए और स्वास्थ्य उपचार के लिये गाडी़ की ब्यवस्था भी करवाई साथ ही वहीं मनीलाल के बेटे के स्वास्थ्य उपचार के लिए तत्काल हर सम्भव मदद की वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि भविष्य में ऐसे गरीबों लोगों की मदद करना मैं अपना कर्तव्य और सौभाग्य समझता हूं और गरीब दुखी लोगों की मदद के लिए मैं हमेशा आग्रणी पंक्ति में ही दिखूंगा
No comments:
Post a Comment