Uttarkashi breaking-टीचरों से भरा वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक व्यक्ति गंभीर घायल, घटनास्थल के लिए पुलिस,एसडीआरएफ, 108 सेवा रवाना
उत्तरकाशी चिन्यालीसौड़ के अंतर्गत गढ़वाल गाड़ खालसी सड़क मार्ग नेल के पास टीचरों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त।।
वाहन सड़क से करीब 15- 20 मीटर नीचे खेतों में पलटा,राजस्व टीम,थाना चिन्यालीसौड़ से पुलिस टीम,108 एम्बुलेंस घटनास्थल के लिए रावाना।।
वाहन में चालक सहित 10 टीचर थे मौजूद। एक की हालत गंभीर
वाहन में सवार सभी लोग सुरक्षित बताए जा रहे है।कुछ लोगों को आई हल्की फुल्की चोटें एक व्यक्ति को आई गंभीर चोटें ।।
घटना में बाल बाल बचे वाहन में सवार सभी लोग।।
No comments:
Post a Comment