uttarkashi-पूरी विधि विधान के साथ बंद हुए गंगोत्री धाम के कपाट, मां गंगा की उत्सव डोली शीतकालीन प्रवास मुखवा के लिए हुई रवाना - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Tuesday, November 14, 2023

uttarkashi-पूरी विधि विधान के साथ बंद हुए गंगोत्री धाम के कपाट, मां गंगा की उत्सव डोली शीतकालीन प्रवास मुखवा के लिए हुई रवाना

uttarkashi-पूरी विधि विधान के साथ  बंद हुए गंगोत्री धाम के कपाट, मां गंगा की उत्सव डोली शीतकालीन प्रवास मुखवा के लिए हुई रवाना





उत्तरकाशी में विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट आज अन्नकूट के पावन पर्व एवं अभिजीत मुहूर्त पर ठीक 11:45 पर बंद हो गए हैं। गंगोत्री धाम के कपाट बंद होने के बाद मां गंगा की उत्सव डोली ने हजारों श्रद्धालुओं के साथ अपने मायके मुखबा के लिए प्रस्थान किया मां गंगा की उत्सव डोली का रात्रि निवास आज देवी मंदिर में होगा और कल भैया दूज के पर्व पर मां गंगा की उत्सव डोली अपने मायके मुखवा मुखीमठ में पहुंचेगी जहां पर मां गंगा का मुखवा गांव के ग्रामीण एक बेटी की तरह स्वागत सत्कार करेंगे क्योंकि मां गंगा 6 माह बाद गंगोत्री धाम से अपने मायके लौट रही है इसके बाद मां गंगा श्रद्धालुओं को अपने शीतकालीन प्रवास मुखवा में ही दर्शन देगी। बताती चलेगी इस वर्ष गंगोत्री धाम में लगभग 9 लाख से भी ज्यादा श्रद्धालुओं ने दर्शन किए




 

No comments:

Post a Comment

1235