उत्तरकाशी- गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहाड़ी से बोल्डर और मलबा गिरने से 3 वाहन मलबे के नीचे दबे, 4 यात्रियों की मृत्यु हादसे में दो घायल उत्तरकाशी-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग गरम कुंड गंगनानी सुनागर के पास पहाड़ी से मलबाऔर बडे-2 बोल्डर गिरने से एक टेंपो ट्रैवल्स और दो छोटी गाड़ी मलबे के नीचे दबी।। हादसे 4 लोगों की मृत्यु की सूचना और 2 यात्री घायल एसडीआरएफ द्वारा रेस्कयू कार्य अभी भी जारी 2 डेड बॉडी रिकवर दो अन्य शवोंको निकालने प्रयास जारी।। एसडीआरएफ रेस्क्यू कार्य मे जुटी।। - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Tuesday, July 11, 2023

उत्तरकाशी- गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहाड़ी से बोल्डर और मलबा गिरने से 3 वाहन मलबे के नीचे दबे, 4 यात्रियों की मृत्यु हादसे में दो घायल उत्तरकाशी-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग गरम कुंड गंगनानी सुनागर के पास पहाड़ी से मलबाऔर बडे-2 बोल्डर गिरने से एक टेंपो ट्रैवल्स और दो छोटी गाड़ी मलबे के नीचे दबी।। हादसे 4 लोगों की मृत्यु की सूचना और 2 यात्री घायल एसडीआरएफ द्वारा रेस्कयू कार्य अभी भी जारी 2 डेड बॉडी रिकवर दो अन्य शवोंको निकालने प्रयास जारी।। एसडीआरएफ रेस्क्यू कार्य मे जुटी।।

उत्तरकाशी- गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहाड़ी से बोल्डर और मलबा गिरने से 3 वाहन मलबे के नीचे दबे, 4 यात्रियों की मृत्यु  हादसे में 6 घायल



उत्तरकाशी-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग गरम कुंड गंगनानी सुनागर  के पास पहाड़ी से मलबाऔर बडे-2 बोल्डर  गिरने से  एक टेंपो ट्रैवल्स और दो छोटी गाड़ी मलबे के नीचे दबी।।




हादसे में 4 लोगों की मृत्यु की सूचना और 2 यात्री घायल


सभी घायलों को सीएचसी भटवाड़ी में कराया गया भर्ती


एसडीआरएफ द्वारा रेस्कयू कार्य अभी भी जारी  3 डेड बॉडी  रिकवर गाड़ी में फंसे एक शव  निकालने प्रयास जारी।।


एसडीआरएफ रेस्क्यू कार्य मे जुटी।।

No comments:

Post a Comment

1235