उत्तरकाशी-भविष्य की चिंता को लेकर दृष्टि बाधित बच्चे तहसील परिसर में बैठे धरने पर, अनुदान की कर रहे हैं मांग - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Saturday, November 26, 2022

उत्तरकाशी-भविष्य की चिंता को लेकर दृष्टि बाधित बच्चे तहसील परिसर में बैठे धरने पर, अनुदान की कर रहे हैं मांग

उत्तरकाशी-भविष्य की चिंता को लेकर दृष्टि बाधित बच्चे तहसील परिसर में बैठे धरने पर, अनुदान की कर रहे हैं मांग




उत्तरकाशी।।(ब्यूरो) जनपद के बडकोट तहसील के अंतर्गत तुनालका में स्थित दृष्टि बाधित विद्यालय छात्रावास में रहने वाले बच्चे बडकोट तहसील में अपने भविष्य की चिंता को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे है, दरअसल तुनालका में स्थित दृष्टि बाधित छात्रावास पिछले 15 सालो से संचालित हो रहा है और इस दृष्टिबाधित छात्रावास में टिहरी और उत्तरकाशी जनपद के दृष्टिबाधित बच्चे अध्ययनरत हैं जिसमे सरकार की तरफ से बच्चो के भरण पोषण और शिक्षा के लिए अनुदान मिलता आ रहा था लेकिन पिछले दो सालो से विद्यालय में कोई अनुदान न मिलने से विद्यालय पर लगभग 16 लाख रुपये का कर्ज हो गया है और जिससे विद्यालय में आर्थिक संकट खड़ा हो गया अब विद्यालय प्रबंध समिति के सामने मूक बधिर और दृष्टि बाधित बच्चो के भरण पोषण की समस्या उत्पन्न हो गई है। बच्चों के भविष्य के संकट को देखते हुए विद्यालय स्टाफ सहित बच्चे और अभिभावक एक सूत्रीय अनुदान की मांग को लेकर तहसील परिसर में धरने पर बैठ गये है 




विद्यालय संचालिका विजय जोशी  का कहना है कि  पूर्व में कई बार  लिखित रूप में शासन प्रशासन को उक्त समस्या से अवगत कराया गया है लेकिन फिर भी कोई सकारात्मक जवाब शासन प्रशासन की तरफ से नहीं मिला है। यदि  शासन-प्रशासन शीघ्र समस्या का हल  नहीं करता है।आगे धरना जारी रहेगा।वहीं एसडीम बड़कोट देवानंद शर्मा का कहना है कि विद्यालय द्वारा पूर्व में एक लिखित ज्ञापन समस्या को लेकर दिया गया है इसको लेकर हमने मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता के लिए लिखा है।

No comments:

Post a Comment

1235