उत्तरकाशी-गंगा भागवत महापुराण 8 जुलाई से शुरू,कोरोना काल मे असमय काल को ग्रास हुए दिवंगत आत्माओं की शान्ति के लिए गंगा भगवत का आयोजन - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Wednesday, July 6, 2022

उत्तरकाशी-गंगा भागवत महापुराण 8 जुलाई से शुरू,कोरोना काल मे असमय काल को ग्रास हुए दिवंगत आत्माओं की शान्ति के लिए गंगा भगवत का आयोजन



उत्तरकाशी-गंगा भागवत महापुराण  8 जुलाई से शुरू,कोरोना काल मे असमय काल को ग्रास हुए दिवंगत आत्माओं की शान्ति के लिए गंगा भगवत का आयोजन




उत्तरकाशी।।गुरू पूर्णिमा महोत्सव व कोरोना महामारी में दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए आगामी 08 जुलाई से 14 जुलाई तक गंगा विश्व शांति सद्भावना धाम उत्तरकाशी में गंगा भागवत कथा का आयोजन किया जायेगा।

बुधवार को नगर पालिका बाड़ाहाट के सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कथा वक्ता राष्ट्रीय संत डॉ दुर्गेश आचार्य महाराज ने बताया है कि दो साल कोरोना महामारी से कई लोगों का आकस्मिक निधन हो गया। दिवंगत आत्माओं की  शांति के लिए  गंगा भागवत महापुराण यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। पूज्य संत दुर्गेश महाराज ने कहा कि  हरि महाराज के सानिध्य  में युवाओं को संस्कारवान बनाना एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए भी लोगों को प्रेरित किया जाएगा। कहा कि  8 जुलाई को मंगल कलश यात्रा निकालकर 10:00 बजे प्रातः देव डोलियों  के सानिध्य में एक सप्ताह तक महापुराण का आयोजन शुरू किया जाएगा।

इस मौके पर समिति के अध्यक्ष देवेंद्र नाथ, शिव प्रकाश मिश्रा, जसविंदर सिंह आदि मौजूद रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

1235