उत्तरकाशी-होटल/ढाबों पर अवैध शराब परोसने पर पुलिस ने 03 लोगों को किया गिरफ्तार - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Thursday, June 23, 2022

उत्तरकाशी-होटल/ढाबों पर अवैध शराब परोसने पर पुलिस ने 03 लोगों को किया गिरफ्तार

उत्तरकाशी-होटल/ढाबों पर अवैध  शराब परोसने पर पुलिस ने 03 लोगों  को किया गिरफ्तार




उत्तरकाशी(ब्यूरो)।।जनपद मुख्यालय नगर क्षेत्र  में पुलिस ने औचक चैकिंग के दौरान माल रोड़ उत्तरकाशी में 03 होटल/ढाबो  गैलेक्सी होटल, चौहान होटल व दिनेश टी स्टॉल  पर अवैध रुप से शराब परोसी जा रही थी। बिना लाइसेंस के अवैध रुप से शराब परोसे जाने पर सीओ द्वारा तीनों ढाबा संचालको के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये कोतवाली उत्तरकाशी पर आबकारी अधिनियम की धारा 60/68 के तहत अभियोग पंजीकृत कराया गया। तीनों ढाबा संचालकों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार भी किया गया।



सीओ  द्वारा बताया गया कि पुलिस अधीक्षक अपर्ण यदुवंशी   के निर्देशानुसार जनपद में सघन चेकिंग की जा रही है। नशे का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ  पुलिस सख्त कार्यवाही करेगी, चैकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा।


गिरफ्तार ढाबा संचालकों का विवरण


1-:बबलेद्र पुत्र कल्याण सिंह निवासी किशनपुर, मानपुर जिला उत्तरकाशी

2. दिनेश कुमार पुत्र विमल कुमार निवासी ग्राम साडा, उत्तरकाशी

3. यशपाल पुत्र बचन सिंह निवासी साड़ा, उत्तरकाशी

No comments:

Post a Comment

1235