देहरादून-राज्य में कुछ छूट के साथ,8 जून तक बढ़ा कोविड कर्फ्यू - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Monday, May 31, 2021

देहरादून-राज्य में कुछ छूट के साथ,8 जून तक बढ़ा कोविड कर्फ्यू

 देहरादून-राज्य में कुछ छूट के साथ,8 जून तक बढ़ा कोविड कर्फ्यू


देहरादून।।।सरकार के शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने कहा कि  एक सप्ताह  कोविड कर्फ्यू को और बढ़ा दिया गया है अब सप्ताह में दो दिन खुलेंगी राशन की दुकानें  1 जून और 5 जून को राज्य में  परचून की दुकानें सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक खुलेंगी  वहीं 1 जून को स्टेशनरी  की दुकानें भी खुलेंगी बाकी सभी पूर्व की तरह बन्द  रहेगा।


राज्य में 26 अप्रैल को कोविड कर्फ़्यू लागू करने के बाद कोरोना संक्रमण पर काफी हद तक काबू पाया गया। राज्य के कल के कोरोना आंकड़ों पर एक नजर डाले तो कल 1226 नए केस आए जो पिछले 50 दिनों में सबसे कम दैनिक कोरोना संक्रमण का आंकड़ा है। पिछले एक हफ्ते में 42 हजार से ज्यादा एक्टिव केस भी कम हुए हैं जिससे अब ये आंकड़ा  30 हजार के पास पहुंच गया है।और मृत्यु दर में भी कमी आई है 


वहीं शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल का कहना है कि राज्य की आबादी के हिसाब से कोरोना संक्रमण को क़ाबू में नहीं माना जा सकता है।  यूपी और हिमाचल जैसे पड़ोसी राज्यों से भी खासी ऊपर होकर करीब दो फीसदी के पास है, जो अपने आप में बड़ी चिन्ता का विषय है। वही रिकररी रेट में सुधार हुआ है लेकिन अभी और सुधार की आवश्यकता है।


रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment

1235