उत्तरकाशी-पीयूष टाइम्स की खबर का संज्ञान लिया जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सम्बंधित विभाग के अधिकारी को तत्काल रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दिये निर्देश,रिपोर्ट संतोषजनक नही हुई तो होगी कार्यवाही - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Tuesday, January 12, 2021

उत्तरकाशी-पीयूष टाइम्स की खबर का संज्ञान लिया जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सम्बंधित विभाग के अधिकारी को तत्काल रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दिये निर्देश,रिपोर्ट संतोषजनक नही हुई तो होगी कार्यवाही

 उत्तरकाशी-पीयूष टाइम्स की खबर का संज्ञान लिया जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सम्बंधित विभाग के अधिकारी को तत्काल रिपोर्ट प्रस्तुत करने  के दिये निर्देश,रिपोर्ट संतोषजनक नही हुई तो होगी कार्यवाही




उत्तरकाशी।।।। उत्तरकाशी ग्रमीण निर्माण विभाग जिसके पास नव निर्माण कार्यों की बड़ी जिम्मेदारी है लेकिन ग्रमीण निर्माण विभाग ने एक साल में 2 करोड़ से भी ज्यादा के निर्माण कार्य  वर्कऑर्डर में कर दिए ,और इतना ही नहीं लगभग 1 करोड़ के निर्माण कार्य   बिना समाचार पत्रों में प्रकाशन के ही कर दिए  जब ये खबर पीयूष टाइम्स में प्रकाशित हुई तो जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने तत्काल ग्रमीण निर्माण विभाग के जिम्मेदार अधिकारी से इस सम्बंध रिपोर्ट मांगी है वहीं जिलाधिकारी का कहना है कि यदि विभाग द्वारा रिपोर्ट प्रस्तुत करने के बाद रिपोर्ट संतोषजनक नहीं पाई जाती है तो जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी । वहीं आर टी आई सूचना में के अनुसार करोड़ों के कार्य वर्क ऑडर किये है और ऐसे कई बड़े निर्माण कार्य है ,जिसका  समाचार पत्र नहीं किया गया है 



 खबर ये है 👉वहीं बताते चलें कि ग्रमीण निर्माण विभाग ने आखिर 2 करोड़ से भी ज्यादा के निर्माण  कार्य वर्कऑर्डर में क्यों कर दिए  ? और लगभग 1 करोड़ के  निर्माण कार्य बिना समाचार में प्रकाशन के कैसे कर दिए जब इसकी जानकारी के लिए हमने विभाग के अधिकारी को पूछा तो,उन्होंने कहा कि ये सभी  विभागों में होता है,और हमारे विभाग में कुछ कार्य ऐसे होते है जिनके लिए प्रकाशन करना जरूरी नहीं होता है और जो भी हुआ है ठीक हुआ है। हमने सम्बंधित अधिकारी से ये भी कहा कि आप इसको ,ऑन द रिकॉर्ड कहो लेकिन सम्बंधित अधिकारी ने कैमरे के आगे कुछ भी कहने से मना कर दिया 



वर्कऑर्डर के कार्यों की आवश्यकता अति महत्वपूर्ण कार्यों के लिए होती  है जैसे कोई अतिआवश्यक निर्माण कार्य करना है या फिर आपदा के समय महत्वपूर्ण कार्य ,न आपदा आई और न विभाग में ऐसी कोई समस्या न होने पर 2 करोड़ के कार्य महज एक साल में वर्कऑर्डर में कर डाले ,और शासन द्वारा जारी आदेश में भी साफ लिखा   गया है कि 10 लाख के ऊपर की धनराशि के कार्यों के लिए किसी दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशन करना जरूरी है लेकिन विभाग ने ये जरूरी नहीं समझा और बिना प्रकाशन के ही 1 करोड़ के कार्य  बिना प्रकाशन के कर डाले ,अब किस नियम के तहत किये जानकारी देने से विभागीय अधिकारी बचते नजर आये वही जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने उक्क्त खबर का संज्ञान लिया और विभाग के अधिकारी को तत्काल रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है ।




रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment

1235