उत्तरकाशी-जिला अस्पताल में कार्यरत सीनियर फिजिशियन डॉ सुबेग सिंह ने कोरोना काल मे कोरोना मरीजों को उत्तम इलाज देकर ,कई मरीजों को कोरोना संक्रमण से ठीक किया - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Wednesday, October 7, 2020

उत्तरकाशी-जिला अस्पताल में कार्यरत सीनियर फिजिशियन डॉ सुबेग सिंह ने कोरोना काल मे कोरोना मरीजों को उत्तम इलाज देकर ,कई मरीजों को कोरोना संक्रमण से ठीक किया

 उत्तरकाशी- जिला अस्पताल में कार्यरत सीनियर फिजिशियन 'डॉ सुबेग सिंह'  कोरोना काल मे कोरोना मरीजों लिए मसीहा बनकर उभरे , उत्तम इलाज देकर ,कई मरीजों को कोरोना संक्रमण से ठीक किया 




उत्तरकाशी।।। जिला अस्पताल में कार्यरत सीनियर फिजिशियन  डॉ सुबेग सिंह ने कोरोना काल मे कोरोना मरीजों को उत्तम इलाज देकर ,कई कोरोना मरीजों को कोरोना संक्रमण से ठीक किया  इस कोरोना काल मे डॉ सुबेग सिंह कोरोना मरीजों के लिए किसी देवदूत से कम नहीं रहे कोरोना मरीजों को अच्छा इलाज तो दिया ही साथ मे  कोरोना मरीजों को धैर्य भी दिया ,क्योंकि इस समय मरीज काफी मानसिक तनाव में रहता है 


,सौम्य और सरल स्वभाव के डॉ सुबेग सिंह कहते है कि मरीजों को उत्तम स्वास्थ्य लाभ देना हमारा पहला कर्तब्य है ,दूर-दराज से इलाज करवाने के लिए जब लोग ,डॉ सुबेग सिंह के पास आते है तो  मरीजों को काफी फायदा भी मिलता है । डॉ सुबेग सिंह के पास इलाज करवाने वाले मरीजों की काफी भीड़ लगी रहती है और डॉ सुबेग जिला अस्पताल के ऑफ समय के बाद भी मरीजों को जिला अस्पताल में देखतें है ।।




जिला अस्पताल उत्तरकाशी में डॉ अमित रौतेला के ट्रान्सफर  बाद  से फिजिशियन डॉक्टर  का पद खाली था और सीमान्त जनपद में कोई भी डॉक्टर अपनी सेवाएं नहीं देना चाहता था  जो डॉक्टर यहां पर आते भी थे  कुछ समय बाद चले जाते थे यानी जिला अस्पताल में टिक नहीं पाते थे जिससे लोगों को इलाज करवाने देहरादून का रुख करना पड़ता था  इसके लिए  लोगों ने फिजिशियन डॉक्टर की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन भी किये  और इसके  बाद डॉ सुबेग सिंह (एम बी बी एस एम डी) की तैनाती उत्तरकाशी जिला अस्पताल में हुई फिजिशियन डॉ की तैनाती के बाद  उत्तरकाशी जनपद के लोगों ने  राहत की सांस ली ।।



बताते चलें की डॉक्टर सुबेग  सिंह ने एम बी बी एस  2013 में सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी से पूरा किया   डॉ सुबेग  सिंह  अपने 2013 एम बी बी एस ग्रुप  के  गोल्ड मेडलिस्ट रहे हैं  एमबीबीएस करने के बाद  डॉ सुबेग  सिंह को पहली नियुक्ति  अनुभव के तौर पर  जनपद पौड़ी गढ़वाल के  दुगड्डा ब्लॉक में मिली  यहां पर इन्होंने  8 माह की  सेवाएं दी  2019 में डॉ सुबेग  सिंह ने एम डी का कोर्स  पूरा किया। इसके बाद डॉ सुबेग सिंह की नियुक्ति जिला अस्पताल उत्तरकाशी में हुई डॉ सुबेग सिंह कहते है कि नियुक्ति से पहले लोगों के द्वारा बताया गया कि उत्तरकाशी जनपद में नियुक्ति मिलना किसी  काला पानी की सजा से कम नहीं  है ।लेकिन डॉ सुबेग सिंह का कहना है कि उत्तरकाशी जनपद बहुत अच्छा है और उतने ही अच्छे यहाँ के लोग भी है मुझे यहां पर मरीजों का इलाज   करने में सुकून मिलता है ।।



रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment

1235