उत्तरकाशी।।।।।उत्तरकाशी जिला अस्पताल में एक युवक 23 जून को संदिग्ध कोरोना के रूप में भर्ती किया गया था और इस युवक की कोरोना जांच true nat मशीन में की गई जो पॉजिटिव आई इसके बाद यवुक के सेम्पल जांच के लिए एम्स ऋषिकेश भेजे गए जिसकी रिपोर्ट अभी आनी बाकी है युवक का डॉक्टरों के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण जैसे एक्सरे भी किये गए जिसमे युवक के एक्सरे रिपोर्ट ठीक नहीं पाई गई और युवक का स्वास्थ्य 24 जून को काफी खराब हुआ तो युवक को उत्तरकाशी जिला चिकित्सालय से दून अस्पताल के लिए रेफर किया गया लेकिन आज सुबह 34 वर्षीय युवक की मौत हो गई ,मौत की खबर सुनने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें बढ़ गई है और अब उत्तरकाशी जिला प्रशासन युवक की कोरोना जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है यदि युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो कहीं न कहीं मुश्किलें पैदा हो सकती है
बताते चलें जिस युवक की true nat मशीन में रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उसकी कोई भी ट्रेवल हिस्ट्री नहीं वह न प्रवासी है और न युवक ने कहीं कोई आवागमन किया है फिर भी युवक की 3 दिन के भीतर मौत हो गई 23 जून को भर्ती हुआ और 25 जून को देहरादून दून अस्पताल में मौत हो गई
वहीं युवक के माता भी जिला अस्पताल उत्तरकाशी के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है युवक के माता-पिता की कोरोना रिपोर्ट भी true nat मशीन में पॉजिटिव आई है
वहीं जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान का कहना है कि युवक की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे है युवक को 2 दिन पूर्व जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था युवक का स्वास्थ्य ज्यादा बिगड़ने पर युवक को दून अस्पताल के लिए रेफर किया गया ,लेकिन आज सुबह युवक की दून अस्पताल में मौत हो गई साथ ही ये भी देखा जा रहा कि युवक किस-2 के सम्पर्क में आया युवक की कन्फर्म रिपोर्ट आने पर ही आगे की कार्यवाही की जाएगी
No comments:
Post a Comment