उत्तरकाशी-जनपद की सीमांत तहसील में जिला प्रशासन का जनता दरबार,14 शिकायतें हुई दर्ज 5 शिकायतों का अपर जिलाधिकारी ने मौके पर ही किया निस्तारण - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़




Tuesday, June 17, 2025

उत्तरकाशी-जनपद की सीमांत तहसील में जिला प्रशासन का जनता दरबार,14 शिकायतें हुई दर्ज 5 शिकायतों का अपर जिलाधिकारी ने मौके पर ही किया निस्तारण

उत्तरकाशी-जनपद की सीमांत तहसील में जिला प्रशासन का जनता दरबार,14 शिकायतें हुई दर्ज 5 शिकायतों का अपर जिलाधिकारी ने मौके पर ही किया निस्तारण 





उत्तरकाशी।।जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट के दिशा निर्देशों पर  भटवाड़ी तहसील मुख्यालय में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी पीएल शाह ने भटवाड़ी तहसील परिसर में जनता दरबार लगाया जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोगों ने अपनी शिकायतें और समस्याएँ अपर जिलाधिकारी के सामने रखी जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान सुनिश्चित किए जाने हेतु अनेक विभागीय अधिकारी भी मौके पर उपस्थित रहे।जनता दरबार में, अपर जिलाधिकारी  ने प्रत्येक आवेदक की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और संबंधित विभागों को उनके समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्य रूप से तहसील भटवाड़ी में अधिकारियों एवं कर्मचारियों के नियमित रूप से बैठने, पीएमजीएसवाई की सड़कों की मरम्मत एवं प्रतिकर राजस्व संबंधी मामले, भूमि प्रतिकार, वन भूमि स्थानांतरण सम्बंधित प्रकरण कार्ड, और विकास कार्यों से संबंधित शिकायतें और समस्याएं नागरिकों द्वारा अपर जिलाधिकारी के सामने रखी गई।





जनता दरबार में कुल 14 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 5 का मौके पर ही निस्तारण किया गया था शेष शिकायतों के निस्तारण निर्धारित समय में करने के लिए अपर जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को  निर्देश दिए गए।अपर जिलाधिकारी ने कहा "तहसील दिवस जनता और प्रशासन के बीच सीधा संवाद स्थापित करने का एक महत्वपूर्ण मंच है। जिला प्रशासन का प्रयास है कि नागरिकों की समस्याओं को संवेदनशीलता से सुना जाये और उनका त्वरित और प्रभावी समाधान सुनिश्चित किया जा सके। प्रशासन जनता के प्रति जवाबदेह है और उनकी समस्याओं का निवारण  सर्वोच्च प्राथमिकता है।अपर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध तरीके से निस्तारण करें और यह सुनिश्चित करें कि किसी भी नागरिक को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए बार-बार नहीं भटकना पड़ें। उन्होंने पारदर्शिता और जवाबदेही बनाए रखने पर भी जोर दिया।





जनता दरबार में कई समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया, जबकि कुछ जटिल मामलों के लिए संबंधित विभागों को आगे की कार्यवाही के निर्देश दिये अपर जिलाधिकारी ने भटवाड़ी तहसील से संबंधित कार्मिकों को नियमित रूप से तहसील में बैठने और जन समस्याओं के निराकरण किए जाने के निर्देश दिए।अपर जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि सभी लंबित शिकायतों का नियमित रूप से अनुश्रवण किया जाएगा और उनका संतोषजनक समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।तहसील दिवस पर अपर जिलाधिकारी द्वारा लगाए गए इस जनता दरबार को नागरिकों द्वारा सराहा और इसे अपनी समस्याओं को सीधे प्रशासन तक पहुँचाने का एक प्रभावी माध्यम बताया।इस अवसर पर , उपजिलाधिकारी भटवाड़ी शालिनी नेगी, तहसीलदार भटवाड़ी सुरेश सेमवाल, अधिशासी अभियंता विकास प्राधिकरण विनीत कुमार रस्तोगी, अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग मनोज गुसाई,अधिशासी अभियंता लोनिवि अदीप राणा,खंड शिक्षा अधिकारी हर्षा रावत,जिला कार्यक्रम अधिकारी यशोदा बिष्ट सहित अनेक विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment